*लिटिल लीडर्स इंटरनेशन स्कूल के विद्यार्थी रहे तहसील में अव्वल साथ ही शतप्रतिशत रहा परिणाम* *प्रावीण्य सूची में टॉप 10 में 7 बच्चे इसी स्कूल के*

*लिटिल लीडर्स इंटरनेशन स्कूल के विद्यार्थी रहे तहसील में अव्वल साथ ही शतप्रतिशत रहा परिणाम* *प्रावीण्य सूची में टॉप 10 में 7 बच्चे इसी स्कूल के*
रिपोर्ट:यश पांडे



खुशबू मालू
90%
1st रैंक

प्रेष्ठा अग्रवाल
88.5%
2nd रैंक

अक्षिता राजपूत
88.25%
3rd रैंक

अनिकेत मालवीया
86.25%

कनक राजपूत
86.25%

तनीशी राजपूत
85.75%

पीयूष सौंधीया
85.25%
राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम, शुक्रवार 28 मार्च को घोषित हुआ।

जिसकी खिरकिया तहसील की प्रावीण्य सूची में नगर की लिटिल लीडर्स के विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सूची में दस में से सात विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया, जिसमें स्कूल की छात्रा खुशबू मालू पिता गोपाल मालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्रेष्ठा अग्रवाल पिता प्रियंक अग्रवाल, तृतीय साथ अक्षिता पिता एल एन राजपूत, चौथे स्थान पर अनिकेत मालवीय पिता नितिन मालवीय एवं कनक राजपूत पिता राकेश राजपूत, पांचवे नंबर पर तनीशी राजपूत पिता दशरथ राजपूत एवं पीयूष सोधिया पिता सुनील कुमार सोधिया रहे । यहीं नहीं स्कूल में कुल 36 बच्चों में से 16 बच्चों ने 80% से ऊपर अंक लाए जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा क्लास के बाकी सभी बच्चों ने प्रथम डिवीजन प्राप्त किया। स्कूल के परीक्षा परिणाम को लेकर पालकगण बहुत उत्साहित दिखाई दिए उन्होंने स्कूल की बहुत सराहना करते हुए कहा कि स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विशेष स्थान बनाया हैं क्योंकि यहां संस्कार,शिक्षा,खेल और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे रोबोटिक्स क्लास कोडिंग क्लास द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि उक्त परीक्षाओं का संचालन विगत 24 फरवरी से 5 मार्च, 2025 के मध्य किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 11 लाख 17 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हज़ार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल 22 लाख 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बनाये गए थे।





