मध्य प्रदेश
*कांग्रेस प्रवक्ता को समुदाय विशेष पर सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट डालना पड़ा मंहगा* ….*समाज सेवी संगठनों ने थाने में दिया ज्ञापन*….*असलम पठान को गिरफ्तार कर जेल भेजा…खिरकिया पुलिस की सोशल मीडिया ग्रुप पर है नजर*










सोशल मीडिया ग्रुप पर वक्त बोर्ड विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया देने और समुदाय विशेष पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता असलम पठान पर छीपावड़ पुलिस द्वारा कार्यवाई की गई
समाज सेवी संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने असलम पठान द्वारा की गई समुदाय विशेष पर पोस्ट डालने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत और संजय यादव द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई और सोशल मीडिया ग्रुप पर कई लोगो ने इसका विरोध किया
जिसके बाद असलम पठान द्वारा पोस्ट डिलीट कर माफी भी मांग ली गई
छीपावड थाने में सामाजिक संगठनों ने शांति भंग की संभावना जताते हुए असल पठान पर कार्यवाइ की मांग की जिस पर छीपावड़ पुलिस ने असम पठान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए खिरकिया पुलिस सोशल मीडिया ग्रुप पर नजर बनाए हुए है









