Uncategorized
*छात्रा सोनिका मंडराई ने दिया ईमानदारी का परिचय*….*शिक्षको में किया सम्मानित*

*छात्रा सोनिका मंडराई ने दिया ईमानदारी का परिचय*
रिपोर्ट:यश पांडे

शासकीय हाई स्कूल पोखरनी उबारी की छात्रा सोनिका शंकरलाल मंडराई को विद्यालय से घर जाते समय रास्ते मे एक पर्स मिला जिसे छात्रा सोनिका द्वारा तत्काल विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप रिछारिया एंव स्टाफ को सौपा एंव अनुरोध किया कि यह पर्स जिसका भी जो उसे वापिस किया जावे।छात्रा सोनिका मंडराई ने ईमानदारी की जो मिसाल दी है उसकी प्राचार्य ,समस्त स्टाफ एंव सहपाठियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।प्रशंसा व्यक्त करने वालों में प्राचार्य प्रदीप रिछारिया, शिक्षक गण श्याम भैसारे,स्नेहा साहू,चंदन सिंह सोनेर,संतोष गौर,डाली मालवीय, सुभाष उमरिया,सूरज राय सहपाठीगण वानी चौरे, पायल चौरे आदि थे।




