धर्म
*कल 4 मई को सर्वब्रह्मण समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन*…..










रिपोर्ट:यश पांडे
सर्व ब्राह्मण समाज खिरकिया इकाई द्वारा अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई अब भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कल होगा
4 मई को प्रातः 9 बजे विशाल भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है जो मंडी स्तिथ राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगी
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष मोनू तिवारी सहित सभी वरिष्ट जनो ने विप्र बंधुओ और माता बहनों बच्चो युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है








