*रहटगांव (नजरपुरा) के मनोज ने गोपालपुरा में आकर महेंद्र से की मारपीट ।*.. .. *अनुविभागी अधिकारी एवं छीपाबड़ थाना ने उचित कार्यवाही कर रहटगांव (नजरपुरा) के चारों आरोपियों को भेजा हरदा जेल।*





रहटगांव (नजरपुरा) के मनोज ने गोपालपुरा में आकर महेंद्र से की मारपीट ।
अनुविभागी अधिकारी एवं छीपाबड़ थाना ने उचित कार्यवाही कर रहटगांव (नजरपुरा) के चारों आरोपियों को भेजा हरदा जेल।






खिरकिया – फरियादी महेन्द्र पिता हरिशंकर जैन उम्र 52 वर्ष निवासी गोपालपुरा ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उक्त पते पर रहता हूँ। खेती किसानी करता हूँ। दिनांक 04/03/2025 की रात करीब 09 बजे की बात कि मैं अपनी पत्नि रीना तथा बेटे कार्तिक जैन के साथ घर पर था तभी एक ट्रेक्टर ट्राली मेरे घर के सामने आकर रूकी जिसमे मजदूर भी बैठे थे जो ट्रेक्टर ट्राली से स्प्रिंकलर पाईप उतारकर मेरे घर के सामने आंगन मे रखने लगे मैने उन्हे पाईप रखने से मना किया तो मेरा वडा भाई मनोज जैन मेरे सामने आकर झूमाझटकी करने लगा और गंदी गंदी माँ बहन की गाली देते हुये मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा मैं बीच बचाव के लिये चिल्लाया तो मेरी पत्नि रीना व बेटे कार्तिक ने झगडे का बीच बचाव किया। मारपीट से मुझे सीने में दाहिने तरफ, दाहिने कंधे तथा गर्दन पर चोट खरोंच आयी है। मेरा भाई मनोज बोला कि अब मुझे यहां सामान रखने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। फिर मैं आशीष जैन, पारस जैन,महेंद्र रांका आदि के साथ थाना रिपोर्ट करने के लिए गया वहां उपस्थित एसडीओपी गिरवाल, टी आई मुकेश गौड़ के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर रावत एवं टीम ने रात में चारों को थाने लेकर आए और पर त्वरित अलग अलग धाराओं से पंजी कृत किया गए। दिनांक 05/03/2025 को अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पेश किया माननीय ने चारों व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही कर हरदा जेल भेजा।









