*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से हरदा में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह*…… *केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है हम हरदा को दिलाएंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात*……,*मेडिकल कॉलेज से अत्याधुनिक चिकित्सा तो मिलेगी साथ ही रोजगार के अवसर भी बडेंगे:,कमल पटेल*… ..*हरदा के विकास और जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं: कमल पटेल*








रिपोर्टर:यश पांडे
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वस्थ एवम चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल कल हरदा आए थे जहा उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया विक्रम महोत्सव के बाद राजेंद्र शुक्ल ने एक निजी हॉस्पिटल में कैथलैब का भी उद्घाटन किया…
विक्रम उत्सव में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से हरदा के कुछ मुद्दों पर बात की जिसमे कमल पटेल ने राजेंद्र शुक्ल से हरदा में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात रखी और हरदा में अध्यधुनिक चिकित्सा और रोजगार की संभावनाओं को लेकर मेडिकल कालेज के लिए आग्रह किया जिसे राजेंद्र शुक्ल ने स्वीकार किया
इस संबंध में हमारी बात पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल से हुई उन्होंने कहा हरदा के विकास का दृढ़ संकल्प है मैं हरदा की जनता और उसकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर हु हरदा के लिए मैने स्वयं उप मुख्यमंत्री जी से मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह किया है जिस पर उन्होंने स्वीकृति दी है
निश्चित ही केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है हम दोनो के सहस्योग से हरदा को मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ी सौगात देंगे
मेडिकल कॉलेज से अच्छी अत्याधुनिक सस्ती चिकित्सा सुविधा तो मिलती है ही साथ में रोजगार के भी कई अवसर खुलते है … हम हरदा को बनायेगे मेडिकल हब
उल्लेखनीय है किसी भी मंत्री का हरदा दौरा होता है तो कमल पटल जरूर हरदा के लिए बड़ी सौगात दिलवाते है पूर्व में भी ऐसा हुआ है
वास्तव में अगर हरदा में मेडिकल कॉलेज खुलता है तो ये हरदा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी









