Uncategorized
*कार्तिक शर्मा ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की*…….. *सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सहित सामाजिक बंधुओ ने पिता राजेश शर्मा को दी बधाई*







खिरकिया के बेटे कार्तिक शर्मा ने इंदौर में रहकर पढ़ाई कर सीए फाउंडेशन की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की है
पिता राजेश शर्मा और मां श्रीमती सोना शर्मा को सभी सामाजिक बंधुओ ने बधाई संदेश दिया है
सर्व ब्राह्मण समाज के खिरकिया इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष मोनू तिवारी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कार्तिक शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष राकेश पराशर ने भी कार्तिक शर्मा के माता पिता को बधाई दी है
वरिष्ट समाज सेवी बद्री मारवाड़ी नर्सिंग ओझा महेश शर्मा भरत ओझा राजू महिवाल अजय साकल्ले योगेंद्र ( चिंटू शर्मा) शर्मा मोनू तिवारी सोनू तिवारी नितिन शुक्ला संदीप शुक्ला अभिषेक तिवारी चारूवा सहित सभी विप्र बंधुओ ने बधाई संदेश और शुभकंसाए दी है









