*गुड़ी पंडवा पर्व पर गौशाला को मिला दान*…. ….*गौ सेवक एवम समिति के कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज ने अपाहिज और चोटिल गौ वंश की सेवा के लिए मशीन दान की* ….*संजय फुलडे कमताड़ा ने 40 हजार रुपए की भूसा बनाने की मशीन गौ शाला में दान दी*

*गुड़ी पंडवा पर्व पर गौशाला को मिला दान*
रिपोर्टर:यश पांडे

गुप्तेश्वर गौशाला समिति चारूवा में शासन द्वारा गौशाला वार्षिक पर्व के अवसर पर गौसेवक एवम समिति के कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज ने 35 हजार की राशि से एक मशीन जिससे अपाहिज गौमाता जो कि खड़ी नही हो पाती है चल फिर नही कर पाती है उनको खड़ा करने में मदद दिलाने के लिए मशीन तैयार करवाकर गौशाला में दान की साथ ही गौशाला समिति के संरक्षक अशोक खोरे की प्रेरणा से संजय फुलडे कामताडा ने 40 हजार रुपए की भूसा बनाने की मशीन दान की जिसका शुभारंभ स्वयंसेवक परमानंद पटेल निशानिया अर्जुन खोदरे के द्वारा किया गया था ।इस अवसर पर संतोष सरवर दामोदर पुरा ,महेश राजपूत जटपुरा महेश तिवारी ,अजय भारद्वाज , जटा शंकर भगत , पुजारी ओम पुरी राम, शंकर आंजने ,गाबू भाई जटपुरा, हरि शंकर गुर्जर,अशोक कीर आदि गौसेवक शामिल है ।इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को सनातनी नव वर्ष की बधाई के साथ शुभकामना भी दी ।




