*गणगौर महोत्सव में भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे .मंडलों को किया सम्मानित*… …… *मुहाल कला में सौनेर परिवार द्वारा नवदिवसीय गणगौर महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है*






रिपोर्टर:यश पांडे




गणगौर महोत्सव में भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे किया सम्मानित
ग्राम मुहाल कला में नवदिवसीय गणगौर महोत्सव सौनेर परिवार द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचलों के महिला पुरुष बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है गौरनी बाई आम के नीचे पाती खेलने भी जाती है साथ ही महिलाओं ने गणगौर माता के झालरे देकर धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया इस दौरान स्थानीय मंडल के गायक रामपाल जी सोलंकी, रामराज जी देवड़ा द्वारा गणगौर माता के बेहतरीन भजनों की शानदार प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे एक से एक बढ़कर भजनों के शानदार प्रस्तुति से समा बांध दिया दर्शन भाव विहोर होकर सुमधुर भजन की गंगा में गोता लगाते रहे आयोजक सुनील सिंह सौनैर,विमल सिंह सौनेर एवं समस्त सौनेर परिवार द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति पर सभी मंडलों को तथा सभी अतिथियों को सम्मानित किया









