*चारूवा की प्रतीका जिले की उत्कृष्ट छात्रा* ….. *(शाला से 21 बच्चो का हुआ उत्कृष्ट में चयन)*






चारूवा की प्रतीका जिले की उत्कृष्ट छात्रा* …..
(शाला से 21 बच्चो का हुआ उत्कृष्ट में चयन)*
रिपोर्टर:यश पांडे




जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के लिए कक्षा नवमी में प्रवेश को लेकर आयोजित परीक्षा में कन्या माध्यमिक शाला चारूवा की प्रतीका जिले में सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ शाला से 21 छात्राओ ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिले में शाला का नाम रोशन कर अपने भविष्य को संवारने का मार्ग बनाया जिसमे प्रतिका, वैशाली,मनीषा,संजना,मेघा,उर्मी,नंदनी,आशा,आरुषि,शालू,अंकिता,कीर्ति,प्रभा, कविता,रवीना, प्रिया, अंजली, रेणुका, मोनिका, डाली,निधि शामिल है। शाला शिक्षक महेश तिवारी ने बताया कि गणित विज्ञान पर्यावरण विषयों पर आधारित वस्तु निष्ठ प्रश्नों के आधार पर जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे प्रश्नों का स्तर जटिल होता है और जो सभी प्रश्न एक दूसरे से भिन्न भी होते है जिसमे हमारी शाला से एक साथ 21 छात्राओ ने उत्तीर्ण होकर अच्छा संदेश दिया है जो उत्कृष्ट के लिए उत्कृष्ट शाला का उत्कृष्ट परिणाम माना जा सकता है शाला परिवार शिक्षा में गुणवत्ता की उपलब्धि को लेकर हर्षित है साथ उत्तीर्ण छात्राओ को शाला परिवार बधाई भी देता है ।बधाई देने वालो में संकुल प्राचार्य ज्योति वर्मा ,प्रधान पाठक संगीता दशोरे,महेश तिवारी, सीमा भारद्वाज, संजय शर्मा, हेमलता तनपुरे,कंचन गुर्जर, सुलोचना गंगराडे,देवेंद्र कुमार, सुलभा कालकर, नीतू सिसोदिया,सविता पांडे,विजय जायसवाल, विशाल सोनी,राधिका चौहान,सुनीता तिवारी,दिनेश मालवीय, मनीषा बाड़बुडे, सीता पाराशर घनश्याम डेहरिया,संतोष मालवीय,भगवत मोहनिया,
ओम प्रकाश सिगने, एन पी रघुवंशी ,पूजा शर्मा,अरुण नामदेव शामिल है ।









