क्राइम
*चैंपियन ट्राफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई …हार्दिक पांड्या की शानदार पारी ने जीता सभी का दिल की छक्को की वरसात* …….*(देखे वीडियो)*







आज चैंपियन ट्राफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह हासिल की है
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 50 ओवर में 265 रन का लक्ष दिया था जिसे भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया
विराट कोहली की शानदार 84 रन की पारी और के एल राहुल की थमी हुई पारी ने मैच में भारत को बनाए रखा
विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी कुछ दवाब में आ गई थी पर हार्दिक पांड्या ने उसे संभाला पांड्या ने क्रीज पर आते ही छक्कों की बरसात कर दी एक के बाद एक 3 सिक्स लगाए
हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी देखे वीडियो
वीडियो स्टार सोपर्ट्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया गया है वीडियो का श्रेय इंस्टाग्राम को जाता है









