*भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश गोदारा (नीमगाँव) के बेटे अर्पण गोदारा ने CAT IIM एग्जाम में 98.73 प्रतिशत लाकर रैंक हासिल की*….*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल से कहा हम सभी को गर्व है* …..*किसानो के बेटे बेटी भी अपनी मेहनत से उच्च शिक्षा में रैंक हासिल कर रहे है हमे गर्व है:कमल पटेल*







भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश गोदारा (नीमगांव) के बेटे अर्पण गोदारा विश्नोई ने CAT IIM 2024 की एक्जाम में 98.73 प्रतिशत लाकर रैंक हासिल की है
अर्पण गोदारा विश्नोई को IIM के चार कोलेज केरल अमृतसर काशीपुर इंदौर से इंटरव्यू के लिए कॉल आया है


उल्लेखनीय है अर्पण गोदारा विश्नोई ने इसके पहले आईआईटी इंजीनियरिंग में पास की है और एक प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब करते है

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश गोदारा ने बताया बेटे अर्पण की इस सफलता का श्रेय उसके गुरु जनों का है और अर्पण के दादा दादी ने भी इसमें बहुत मेहनत की है अर्पण जब कोटा में एक्जाम की तयारी कर रहा था तभी दो साल तक अर्पण के दादाजी जगदीश गोदारा और दादी किराए का मकान लेकर उसके साथ रहे है ताकि अर्पण की पढ़ाई ठीक से हो सके
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश गोदारा के बेटे अर्पण गोदारा की इस सफलता पर पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने हर्ष जताया और कहा हम सभी के लिए ये गर्व की बात है आज समस्त किसानो के सर गर्व से ऊंचा हो गया अब किसानो के बेटे बेटी भी अपनी मेहनत के दम पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रैंक हासिल कर रहे है
हरदा भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश काका वर्मा ने इसे बड़ी सफलता बताया और अर्पण गोदारा के पिता राजेश गोदारा को बधाई दी
वरिष्ट भाजपा नेता राजू कमेडिया ने इसे हरदा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और कहा इससे और भी बच्चो को प्रोत्साहन मिलेगा
खिरकिया के वरिष्ट भाजपा नेता महेंद्र सिंह खनूजा ने भी अर्पण गोदारा को बधाई दो और इसे बड़ी सफलता माना है
भाजपा मंडल अध्यक्ष बंसीलाल पंवार किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हंसराज विश्नोई ने भी अर्पण गोदारा की सफलता पर बधाई दी है
भाजपा के वरिष्ट नेता शंकर खरवड़िया और वरिष्ट भाजपा नेता विजय सोमानी ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताया और अर्पण गोदारा के पिता राजेश गोदारा को बधाई संदेश दिया है









