*आज रविवार को श्रुत भक्ति दिवस खिरकिया समता भवन में सामूहिक आराधना के साथ मनाया जाबेगा।*





रविवार को श्रुत भक्ति दिवस खिरकिया समता भवन में सामूहिक आराधना के साथ मनाया जाबेगा।
रिपोर्टर:यश पांडे

खिरकिया:- आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जीमहाराज साहब का 33 वां युवाचार्य दिवस एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. का षष्ठम उपाध्याय पदारोहण दिवस जिसे श्रुतभक्ति दिवस के रूप में 2 सामायिक की आराधना के साथ 02 मार्च, 2025 रविवार को समता भवन खिरकिया में अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के अंतर्गत श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के तत्वाधान में मनाया जाएगा। साथ ही सामूहिक समता शाखा सुबह 7:00 बजे से सभी से निवेदन है की अपनी गुरु भक्ति – श्रद्धा – समर्पणा दर्शाए एवं उपरोक्त दिवस पर अधिक से अधिक उपवास – रात्रि संवर,शाम को 6:25 बजे से प्रतिक्रमण एवं अन्य प्रत्याख्यान स्वयं भी ग्रहण करे एवं दूसरो को भी ग्रहण करवाने की प्रेरणा कर दिवस को मनाए। यह जानकारी अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री आशीष समदड़िया ने प्रदान की।









