*पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने सपरिवार पवित्र महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी* ….*देखे वीडियो* *समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु की मंगलकामना*





*पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने सपरिवार पवित्र महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी*
*समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु की मंगलकामना*
*प्रयागराज/हरदा, 19 फरवरी 2025, बुधवार//*
रिपोर्टर:यश पांडे


मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने सनातन परंपरा और महान सांस्कृतिक विरासत को समर्पित प्रयागराज महाकुंभ में सपरिवार मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई।
इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की एवं क्षेत्र के समस्त किसान साथियों समेत जीव-जगत के सुख, शांति और समृद्धि हेतु मंगलकामना की।
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर अपार आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। महाकुंभ का यह दिव्य वातावरण, संत महात्माओं के दर्शन और श्रद्धालुओं की आस्था वास्तव में अद्भुत और अलौकिक है, मैं गंगा मैया के चरणों में प्रणाम कर समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण की मंगलकामना की









