*खिरकिया की विभिन्न मांगो को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, बस स्टेंड, स्टेडियम के लिए मांगी जमीन*….*अमृत योजना में स्वीकृत विकास कार्यों के लिए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने जताया आभार*






*खिरकिया की विभिन्न मांगो को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, बस स्टेंड, स्टेडियम के लिए मांगी जमीन*….*अमृत योजना में स्वीकृत विकास कार्यों के लिए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने जताया आभार*
रिपोर्ट:यश पांडे


खिरकिया। नगर की मुख्य समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के माध्यम से श्रीमति खनूजा द्वारा खिरकिया नगर कि मुख्य मांगों की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए बताया कि बढ़ते यातायात के दबाव (35000 आबादी लगभग) के लिए सर्व सुविधायुक्त बस स्टेंट के लिए आवश्यक स्थान दिया जावें। नगर परिषद को विगत 2 वर्ष से विशेष निधि की राशि प्राप्त नही हुई, जो अतिशीघ्र दिलायी जावें। जिससें जनता की मुलभुत मांगे (रोड एवं नाली) पुरी की जा सकें। नगर परिषद क्षेत्र छीपाबड़ में स्थित अटल सरोवर का सोंदर्यकरण एवं गहरीकरण हेतु एक करोड की राशि उपलब्ध कराई जावे। छीपाबड़ महाराणा चौक का सोंदर्यकरण हेतु 20 लाख की राशि स्वीकृत कि जायें। वर्षों पुर्व नगर में प्रस्तावित आई.टी.आई भवन के लिए राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जावें। खिरकिया में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र को सिविल अस्तपताल का दर्जा दिया जावे एवं इस हेतु जमीन उपलब्ध कराई जावें। क्षेत्र के बढ़ते विस्तार एवं आगजनी की घटनाओं के देखते हुए नया फॉयर फायटर उपलब्ध कराया जावें। पूर्व में स्थित दोनों फायर फायटर पूराने एवं जर्जर हो चुके है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एबुलेंस उपलब्ध कराई जावें। खिरकिया क्षेत्र के लोगों को 40 किलोमीटर जिला मुख्यालय हरदा जाना पड़ता है। अतः खिरकिया में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोला जावें। खिरकिया नगरीय सीमा में रजिस्ट्री परेशानी हो रही इसे जावें। नगरीय क्षेत्र के रेट काफी अधिक होने के कारण नागरिकों को खरीदी विक्रय में परेशानी आ रही है, इसे तर्कसंगत किया जायें। युवाओं एवं खिलाडियों के लिए स्टेडियम हेतु 5 एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध करायी जायें। वर्तमानों के लिए खेल स्टेडियम हेतु खिरकिया में एक भी खेल ग्राउंड नहीं है जिससे की बच्चे एवं युवाओं को काफी परेशानी होती है। खिरकिया मुख्य मार्ग के दोनो ओर पेबर ब्लाक लगाए जाने के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत की जावें। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने अमृत योजना में स्वीकृत विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया








