देश
*केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया की हवाई सेवा से हुए नाराज* …… .*भोपाल से दिल्ली की यात्रा में में टूटी हुई सीट पर किया सफर*… ….. .*टाटा के एयर इंडिया प्रबंधन को हाथ में लेने से सेवाए सुधरेंगी पर ये मेरा भ्रम निकला*…… *सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की*






मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से दिल्ली जा रहे थे इसमें उन्होंने एयर इंडिया के फ्लाइट से टिकिट बूक कराई थी पर अंदर फ्लाइट में टूटी हुई सीट पर सफर करना पड़ा जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा टाटा के एयर इंडिया के प्रबंध को हाथ में लेने के बाद व्यवस्थाएं सुधरेंगी पर ये मेरा भ्रम निकला
मुझे बैठने को चिंता नहीं है पर यात्रियों से पैसे वसूलने के बाद भी उन्हें खराब कष्ट दायक सीट पर बैठना पड़ रहा है









