*कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेस कर खिरकिया नगर परिषद को घेरा*…. ..*जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुरूप बायबर ने वार्ड नंबर 1 में बन रही पानी की टंकी का ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण होना बताया*. ….*ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास की दो सूचियों में जानकारी छुपाने की शिकायत की* ……..*ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह ने कांग्रेस शासित नगर परिषद में हुए कार्यों का किया बखान*….






आज खिरकिया में पटेल कॉम्पेक्स में कांग्रेस द्वारा खिरकिया नगर परिषद के खिलाफ प्रेस वार्ता रखी गई थी
जिसमे कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुरूप बॉयबर ने तीखे सवालों से खिरकिया नगर परिषद को घेरा
कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुरूप बॉयबर ने वार्ड क्रमांक 1 में बन रही पानी की टंकी के निर्माण में आपत्ति लेते हुए कहा कि इसमें ठेकेदार द्वारा सही तरीके से निर्माण नही हो रहा है पानी की टंकी के निर्माण में कम लोहा सामग्री लग रही है
युवक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने कहा हमने सूचना के अधिकार के तहत प्रधानमंत्री आवास की सूचियों की जानकारी मांगी जिसमे एक ही तरह की दो सूचियों में विषमताएं है जो अत्यंत गंभीर है
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एक है
और कांग्रेस शासित नगर परिषद के द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया
प्रेस वार्ता में खिरकिया नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष महिला पार्षद श्रीमती किरण नरेंद्र आठनेरे भी उपस्थित थी
कांग्रेस द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट
*प्रेस वार्ता*
कांग्रेस पार्टी के आमंत्रण पर पधारे समस्त पत्रकार बन्धुओ का हार्दिक अभिनन्दन जैसा कि विदित है आप हम सब यहां खिरकिया मे शासित नप नगर परिषद कि नाकामियों पर चर्चा करने उपस्थित हुए है जिला कांग्रेस कमेटी हरदा कि ओर से मे जिला प्रवक्ता अनुरूप बायवार आप सभी का स्वागत करता हु
साथियो अगस्त 2022 को अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए चुनाव मे खिरकिया नगर कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी कि नगर सरकार को चुना जिसमे ग्यारह पार्षदो का भारी बहुमत भाजपा को नगर कि जनता ने दिया परन्तु आपसी कलह के चलते भाजपा नप अध्यक्ष का चुनाव करने मे भारी असमंजस मे रही आख़री मे तत्कालीन कृषि मंत्री कमल जी पटेल वीटो से श्रीमती इंद्रजीत कोर खनुजा खिरकिया कि नप अध्यक्ष चुनी गई एवं छिपावड के युवा विजेएन्द्र गौर उपाध्यक्ष बने परन्तु समय समय पर अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष कि कलह सार्वजनिक होती रही एवं इनकी लड़ाई का वीडियो तक वायरल हुआ एवं अखबारों कि सुर्खियों मे रहा इसी तरह वार्ड 6 कि पार्षद श्रीमती सोनम सोनी मे भी अध्यक्ष पर सहयोग ण करने का आरोप लगाया जो अध्यक्ष अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पार्षदो को साथ लेकर ण चल सके वो नगर को क्या साथ लेकर चलेंगी
अब हम नगर के मुख्य मुद्दों पर आते है सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना मे चल रही धाधली पर बात करते है ये जानकारी हमे सुचना के अधिकार से प्राप्त हुई है
(1)7 वी डीपीआर मे प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सूची मे खिरकिया के दस वार्ड ही लिए छिपावड़ के पांच बार्ड छोड़ दिए गए
(2)इस सूची मे ज्ञात होता है कई रसूखदार ने दो या अधिक आवास लिए है
(3) उचित हितग्राहियो जिनके कच्चे मकान है कि जगह अपात्र हितग्राहियो को मकान आबंटित किये गए है असल हितग्राही नप के चककर लगा रहे है
(4)सुचना के अधिकार मे दो अलग अलग सुचिया दी गई है जिनमे अंतर इस प्रकार गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है
अमृत2
(1)गोमुख वार्ड मे निर्माणाधीन टंकी बिना नप इंजिनियर कि देखरेख मे हो रहा है गुणवत्ता हीन निर्माण किया जा रहा है बारह mm के सरिये का प्रयोग किया जा रहा है जिससे भविष्य मे उक्त टंकी से जनहानि होने कि संभावना है
(3)इसी योजना मे खिरकिया कि निजी फर्म से घटिया सामग्री का क्रय ऊँची दर पर हो रहा है
(4) ब्लीचिंग पाउडर कि लेब रिपोर्ट के बिना उसका पेमेंट किया जा रहा है
मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना
(1)इस योजना के अंतर्गत सीसी रिंन्युवल के नाम पर घटिया सड़क निर्माण हो रहा है.
(2)खुद भाजपाई पदाधिकारी किशोर राठौर द्वारा इस योजना के अंतर्गत बनी सड़क कि जाँच कि मांग कि गई एवं अपनी ही पार्टी पर भरस्टाचार का आरोप अखबारों के जरिये लगाया
(6)वार्ड 6 मे अवैध कालोनीयों मे रोड़ निर्माण किया गया स्वयं अध्यक्ष अध्यक्ष के घर जे सामने रोड निर्माण हुआ जबकि आम लोगो को अवैध कालोनी का हवाला देकर सड़क नाली निर्माण से वँचित किया जाता है
कर्मचारी कि सूची
(1)सुचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के तहत दोसो कर्मचारियों के नाम दिए है पर उक्त सूची मे बिना वल्दीयत पते एवं मोबाइल नंबर के नाम देकर गलत जानकारी दी गईं हमारा आरोप है कि फर्जी कर्मचारियों के नाम पर तनखा निकालने का खेल चल रहा है
वार्ड 10 मे सन उन्नीस से एक नाली का निर्माण होना है जो कि अजय दशोरे के मकान से दाना बाबा के नाले तक जानी है परन्तु अध्यक्ष पति के मित्र कि कालोनी कि सड़क न तोडना पड़े इसलिए उक्त नाली निर्माण नहीं किया जा रहा
इस परिषद से पहले दस वर्ष खिरकिया मे कांग्रेस कि नप रही जिसने केंद्र एवं राज्य मे विपक्ष मे होने के बावजूद हाट बाजार निर्माण तालाब हस्तान्तरण पार्क निर्माण सौंदर्यकऱण जैसे कार्य किये परन्तु वर्तमान मे केंद्र राज्य तक सरकार होने के बावजूद वर्तमान परिषद बस स्टेण्ड निर्माण खेल स्टेडियम निर्माण छिपावड मे हाट बाजार निर्माण जैसे कार्य कराने मे सक्षम नहीं है खिरकिया मे पूर्व परिषद के कार्यकाल मे बने हाट बाजार तक को शुरु नहीं कर सकी
आपसी कलह मे झूझती नप अध्यक्ष से हम मांग करते है कि अगर आपको काम करते नहीं बन रहा तो इस्तीफा देकर नगर हित मे किसी अन्य अपने ही साथी को कमान सोपे एवं नगर के अवरुद्ध विकास को गति प्रदान करे
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जिला प्रवक्ता अनुरूप बायवार ब्लाक अध्यक्ष शंकर सोलंकी नगर अध्यक्ष आशुतोष कोठरी ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत नेता प्रतिपक्ष किरण नरेंद्र आठनेरे मंजीत बघेल विधायक प्रतिनिधि आनंद मांझी लालू राजपूत
कमलेश राजपूत जितेंद्र राजपूत वीरू ठाकुर सुमित ऑनकर आदि उपस्थित थे एवं नगर के तमाम सम्मानीय पत्रकार बंधु उपस्थित थे









