क्राइम
*हरदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट के आरोपियों को हरदा पुलिस ने कटनी से पकड़ा दक्षिण भारत के वेल्लोर शहर से हरदा आए थे वारदात को अंजाम देने*….*हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने बताया पूरा घटनाक्रम (देखे वीडियो)*





हरदा में 18 फरवरी को एक बुजुर्ग सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी से रूपयो की लूट हुई थी

जिसकी घटना का पता चलते ही एसपी एक्शन में आ गए थे हरदा पुलिस की टीम जगह जगह रवाना हुई थी कई कई जगह दविश देने के बाद हरदा पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है जो दक्षिण भारत के वेल्लूर शहर के रहने वाले है इन्हे कटनी से पकड़ा है
पड़ताल में ये पता चला है ये शातिर चोर वारदात के बाद शहर को छोड़ देते थे और वही कही पड़ोस के जिले में अपना ठिकाना बना ले लेते थे
देखे वीडियो
हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे
हरदा पुलिस कार्यालय से प्राप्त प्रेस नोट












