*ब्रह्मा कुमारीज़ विद्यालय खिरकिया के शिव शक्ति भवन में आज महाशिवरात्रि का पर्व आयोजन संपन्न हुआ*










मानव जीवन में आध्यात्मिकता को धारण कर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का कार्य कर रही ब्रह्मा कुमारीज़ विद्यालय खिरकिया के शिव शक्ति भवन में आज महाशिवरात्रि का पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा शिव के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।जिसमें आध्यात्मिक ज्ञान को सुनने वाले भाई- बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।माउंट आबू राजस्थान से पधारी हुई राजयोगिनी बी .के उर्मिला दीदी जी ने कहा कि हम हर वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व तो मानते हैं शिव जी में अक, धतूरा जैसे कड़वी चीज को चढ़ाते हैं लेकिन अपने अंदर के कड़वाहट ,बुरे विचार ,घृणा, बदला लेने की भावना छोड़ नहीं पाते ।जब तक मानव इन विकारों को छोड़ेगा नहीं तब तक सुख शांति जीवन में आ नहीं सकती हमें सच्चा उपवास बुराइयों एवं व्यर्थ बातों से दूर रहने का करना है। आज व्यक्ति रोज आईना तो साफ कर लेता है लेकिन अपने अंदर के कमी कमजोरी को नहीं साफ कर पाता कमी आईने में नहीं लेकिन व्यक्ति में होती है ।आज के समय में इंसान सस्ता हो गया है बाकी सब महंगा है ।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि महोदय श्री विजय कुमार सोमानी जी (जिला अध्यक्ष माहेश्वरी समाज एवं नगर विकास समिति के सक्रिय सदस्य )ने भी अपनी शुभकामना -शुभभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में अध्यात्म को धारण करना चाहिए। कार्यक्रम का सकुशल संचालन भी बी .के राजेश भैया ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में बी .के उषा बहन ने सभी का आभार व्यक्त कर प्रभु प्रसाद दिए।








