*मंडी प्रांगण में हो रही लगातार चोरी से सख्त नाराज है गल्ला व्यापारी एशोसियेशन .. पत्र जारी कर लिखा व्यवस्था नहीं सुधरी तो नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे* …..*अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करे मंडी प्रशासन :कमल किशोर मंत्री (उपाध्यक्ष गल्ला व्यापारी एशोसियेशन)*






खिरकिया मंडी में जरूरी व्यवस्थाओं के ना मिलने और मंडी प्रशासन की उदासीनता को लेकर नाराज है गल्ला व्यापारी एशोसियेशन

आज खिरकिया में गल्ला व्यापारी एशोसियेशन ने मंडी सचिव के नाम एक शिकायत पत्र सौंपा है जिसमे उन्होंने मंडी प्रांगण में बार बार हो रही चोरी का जिक्र किया है और मंडी प्रशासन द्वारा किसानों की उपज बेचने आ रही ट्राली की एंट्री को लेकर भी शिकायत है
उल्लेखनीय है मंडी प्रांगण में पिछले दिनों भी चोरी की शिकायत मिली थी और फड़िए द्वारा भी किसान बनकर व्यापारी को माल तुलवाने की शिकायत हुई थी
इस और मंडी प्रशासन ने कोई भी उचित कार्यवाइ नही की है व्यापारी एशोसियेशन के अनुसार कई बार मंडी प्रशासन को मौखिक रूप से मंडी में रही चोरियो की शिकायत मौखिक रूप से की गई है अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो 31 जनवरी से समस्त व्यापारियों ने मंडी लिलामी में हिस्सा नहीं लेने में असमर्थता जाहिर की है
इस संबंध में हमारी बात गल्ला व्यापारी एशोसियेशन के उपाध्यक्ष कमल किशोर मंत्री से हुई है
उन्होंने बताया मंडी में रात में कृषि उपज की चोरियो के संबंध में कई बार शिकायत की है प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए उपज बेचने आ रहे वाहनों की एंट्री भी होनी चाहिए








