देशधर्म

Mahakumbh 2025: BSNL ने करवाई श्रद्धालुओं की मौज, फ्री में मिलेगी डेटा और कॉलिंग की सुविधा

Mahakumbh 2025 की शुरुआत हो चुकी है. मेले में भाग लेने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए BSNL ने खास स्कीम चलाई है. कंपनी डिजिटल सेवा के माध्यम से इन्हें फ्री इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगी.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू हो चुका है. 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए मेला परिसर में कई इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में श्रद्धालुओं को अपनों से जोड़े रखने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी खास इंतजाम किए हैं. इस मौके पर मेले में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को सरकारी कंपनी फ्री में कॉल्स, डेटा और SMS प्रदान कर रही है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

ग्राहकों को ऐसे मिलेंगे फ्री डेटा और दूसरे बेनेफिट्स

BSNL ने बताया है कि उसने मेला परिसर में 50 बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) स्थापित किए हैं. BTS का काम मोबाइल डिवाइस को नेटवर्क से जोड़ना होता है. इनके जरिये BSNL लोगों को डिजिटल सेवा करने का मौका दे रही है. दरअसल, BSNL कुंभ मेला के लिए एक खास सर्विस लेकर आई है. इसमें इच्छुक लोग कुंभ मेले के श्रद्धालुओं को फ्री वॉइस, डेटा और SMS स्पॉन्सर कर सकते हैं. इसके बदले में BSNL मेला परिसर में आए सभी लोगों को उनके नाम वाले SMS भेजेगी.

ये हैं 4 तरह की स्पॉन्सशिप

BSNL ने इस सर्विस के तहत 4 तरह की स्पॉन्सशिप पेश की है. अगर कोई व्यक्ति 1 BTS में श्रद्धालुओं के लिए फ्री डेटा, कॉल और SMS स्पॉन्सर करना चाहता है तो उसे 10,000 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह 5 BTS के लिए यह रकम 40,000, 30 BTS के लिए 90,000 और 50 BTS के लिए 2.5 लाख रुपये हो जाती है. इसके बाद सर्विस के हिसाब से स्पॉन्सर व्यक्ति की जानकारी देते हुए संबंधित BTS में मौजूद सभी लोगों के पास कंपनी की तरफ से SMS भेजे जाएंगे. इस सर्विस के तहत श्रद्धालु बिना कोई पैसा दिए कुंभ मेले से अपनों के साथ जुड़े रहने के लिए फ्री में SMS, डेटा और कॉलिंग सुविधा इस्तेमाल कर पाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!